Uncategorized
Trending

Ti सूबेदार सिंह ने मॉडिफाइड बाइक साइलेंसर से शरीर में होने वाली बीमारियों के बारे में किया जागरूक

इटावा ट्रैफिक इंचार्ज सूबेदार सिंह ने मॉडिफाइड बाइक साइलेंसर से होने वाली बीमारियों के बारे में जनता को जागरूक किया ट्रेफिक इंचार्ज सूबेदार सिंह ने कहा इन दिनों युवा अपनी मोटरसाइकिल का साइलेंसर मॉडिफाई करा कर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं. मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन लगातार किया जा रहा है. वहीं अब इस ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफक पुलिस ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत बाइक से तेज आवाज निकलने पर जुर्माना लगाया जाएगा. इसी सिलसिले में इटावा ट्रैफिक पुलिस बाइकर्स पर नजर रखे हुए है.

होता है एयर और नॉइस पॉल्यूशन
एक अभियान के तहत ऐसे बाइकर्स की बाइक भी जब्त की जा रही है जो एयर पॉल्यूशन बढ़ा रही हैं. बाइकर्स अपनी बाइक में साइलेंसर मॉडिफाई करवाते हैं, जिससे साइलेंसर से तेज आवाज आती है और स्पार्किंग से पटाखे की तरह आवाज निकालती है.

अब तक 90 बाइक्स जब्त
एसएसपी संजय कुमार बर्मा ने बताया कि इटावा में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. पिछले एक हफ्ते से अभियान चल रहा है. अब तक 17 बाइक जब्त की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि साइलेंसर मॉडिफाई करवा बाइक से तेज आवाज निकालना व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है. ऐसे में 5से 10 हजार की पेनल्टी के साथ जेल भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

AAP TAK AST

मैं बनूंगा आपकी आवाज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!