
जनपद कन्नौज के कोतवाली थाने के प्रभारी कपिल दुबे का आज जन्मदिन है। कपिल दुबे की गिनती उन अफसरों में होती है जिन्होंने गुंडे बदमाश और असामाजिक तत्वों के दिलों में खाकी का खौफ पैदा किया एक इमानदार होनहार और नेक दिल इंसान है। को जरूरत है कपिल दुबे जैसे थाना प्रभारियों की जो जनता की सेवा में हर समय उपलब्ध हो। कपिल दुबे इससे पहले इटावा जनपद के कई थानों में तैनात रह चुके हैं इटावा जसवंत नगर थाने में कपिल दुबे ने लगभग 10 महीने बिताए प्रभारी कपिल दुबे के जन्मदिन के अवसर पर इटावा से चलकर आए लोगों ने भी कपिल दुबे को बुके भेट कर उनके लंबी आयु की कामनाएं की कपिल दुबे को जन्मदिन की बधाई देने वालों में वीपी यादव प्रधान प्रतिनिधि जसवंत नगर, अंकित यादव सीटू समाजसेवी, हिमांशु शुक्ला,अभिषेक यादव उर्फ छवि, असित यादव सनी पत्रकार आदि लोगो ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी आप तक ast परिवार की ओर से कपिल दुबे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं दिल से बधाई।