क्राइमदेशराजनीति
Trending

इटावा मैं राजकीय ठेकेदार के घर लाखो की चोरी

इटावा मैं चोरों के होशले बुलंद

  • *इटावा में राजकीय ठेकेदार के घर ताला तोड़कर लाखों की चोरी: भांजी की शादी में भरथना शामिल होने गए थे किराएदार**इटावा में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं। कई मामलों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय निवासियों में असंतोष बढ़ता जा रहा*इटावा थाना सिविल लाइन बैशाली पुरम नियर आईटीआई चौराह के पास चोरों ने एक किराएदार के मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर पार कर दिए। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा देखा और मकान मालिक को सूचना दी मकान के मालिक पुलकित यादव अपने गांव नगला जुला में रहते है उन्होंने अपना मकान उपदेश कुमार ठेकेदार को किराए पर दिया हुआ है। किरायेदार परिवार भरथना में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। इस दौरान चोरों ने रात में मकान का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी से 2 लाख की नगदी समेत लाखो के जेवर चुरा लिए।सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा और मकान मालिक को सूचित किया। सुबह समय करीब 8 बजे मकान उपदेश अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने घर के दरवाजे का ताला टूटा पाया और सारा सामान बिखरा हुआ देखा। अलमारी चेक करने पर पता चला कि उसमें रखा सारा जेवर गायब है
    इटावा पुलिस व फॉरेंसिंग टीम डॉक स्पॉट टीम घटना स्थल पर मौजूद रही चोरी की सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन प्रभारी यशवंत सिंह भी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे

    इटावा पुलिस ने शुरू की जांच

    आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सिविल लाइन प्रभारी यशवंत सिंह ने कहा, * “महिला ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जांच के लिए पुलिस टीम सक्रिय है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”

 

AAP TAK AST

मैं बनूंगा आपकी आवाज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!