
- *बसरेहर रामलीला में पहुंचे शिवपाल सिंह यादवः कहा- राम के आदर्शों का पालन करते हुए समाज में शांति और सहयोग को बढ़ावा दें*
*असित यादव सनी*
*की खास रिपोर्ट*
*विजयदशमी के अवसर पर बसरेहर की रामलीला में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव पहुंचे और रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत की। मंच से उन्होंने विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए भगवान राम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया*
उन्होंने कहा कि भगवान राम ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। उन्होंने लोगों से संकल्प लेने का आग्रह किया कि वे राम के आदर्शों का पालन करते हुए समाज में शांति और सहयोग को बढ़ावा दें।
प्रदेश और केंद्र सरकार पर तीखा हमला
शिवपाल सिंह ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकारें भगवान राम के नाम का उपयोग तो कर रही हैं, लेकिन उनके आदर्शों का पालन नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार चरम पर हैं, और जनता का उत्पीड़न हो रहा है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए जो जनता पर अत्याचार कर रहे हैं।
*उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तो किसानों और गरीबों की हालत बेहतर थी। बिजली विभाग के कार्यकाल में गरीबों को मुफ्त बिजली दी गई और लोहिया जी के नाम पर आवास योजनाएं चलाई गईं*
शिवपाल सिंह ने भगवान राम की पूजा का जिक्र करते हुए कहा कि रावण का वध कर भगवान राम ने बुराई पर जीत हासिल की थी। इसी प्रकार आज हमें समाज से अन्याय और अत्याचार का नाश करने का संकल्प लेना चाहिए