
इटावा – *समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने सरकार हमला बोला है। उप चुनाव में मिले नतीजे से भाजपा के धर्म का ढोल फट गया है। सैफई स्तिथ आवास पर मिडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार पर हमला बोला है*।
*समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने सात राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणामों पर कहा कि भाजपा का धर्म का ढोल फट गया है, आगे आने वाले चुनावों में भाजपा सुपड़ा साफ होना तय है। रामगोपाल यादव सैफई स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।*
*यादव ने कहा कि भाजपा का फूट का राज को जनता समझने लगी है। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटो के उपचुनाव में भाजपा केवल दो ही जीत सकी है, 11 सीटें हारे हैं, यह इस बात का संकेत है कि हरियाणा, महाराष्ट्र में चुनाव हो रहा है अन्य राज्यों में भी जल्दी चुनाव होने वाले हैं हर जगह बीजेपी चुनाव हार रही है*।
*उन्होंने कहा है कि भाजपा का जो धर्म का ढोल फट गया है, धार्मिक स्थल बद्रीनाथ से लेकर रामेश्वरम तक बीजेपी हारी है, अब किसी भी राज्य में बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकेगी।*
*असित यादव सनी*
- आप तक ast